ओलंपिक 2024 में भारत को मिला पहला मेडल: मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज, PM और CM ने दी बधाई
Peris Olympic 2024 Live: पेरिसओलंपिक 2024 में पहला मेडल दिलाकर मनु भाकर ने भारत का खाता खोल दिया है। महज 22 साल की उम्र में मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।
Peris Olympic 2024: मनु भाकर शूटिंग में ओलंपिक मेडल जितने वाली पहली महिला एथलीट बन गयी है। मनु का ये दूसरा ओलंपिक है। इससे पहले 2020 टोक्यो ओलंपिक से उन्होंने डेब्यू किया था लेकिन इस दौरान मनु का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था।
Peris Olympic 2024: आपको बता दें कि 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की और से खेल रही मनु भाकर तीसरे स्थान पर रही और कांस्य पदक अपने नाम किया।
Peris Olympic 2024: बता दें कि पिछ्ले तीन बार के ओलंपिक में पहला मेडल भारत की बेटियों के द्वारा ही लाया जा रहा है। जानकारी के अनुसारर एयर पिस्टल इवेंट में पहले और दूसरे स्थान पर कोरियाई खिलाड़िओं ने जीत हासिल की है।
PM मोदी ने दी बधाई
Peris Olympic 2024: मनु भाकर के ब्रॉन्ज जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। उन्होंने X पोस्ट पर लिखा- ‘यह एक खास जीत है। मनु भाकर शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला बनी हैं…शानदार उपलब्धि।’
CM नायब सिंह सैनी ने दी बधाई
Peris Olympic 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बधाई देते हुए कहा, ”आखिरकार वो सपना सच हुआ जिसकी उम्मीद पूरे देश को हरियाणा की धाकड़ बेटी से थी.
उन्होंने आगे लिखा, ”देश की नाज़ महिला शूटर मनु भाकर ने पेरिस में अपना दम दिखा दिया है. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर महिला एयर पिस्टल इवेंट में देश के लिए कांस्य पदक जीता. 22 साल की मनु भाकर ने आज वो कर दिखाया है, जिस पर पूरे देश और हरियाणा प्रदेश को गर्व है. हर हरियाणवी का सीना आज गर्व से चौड़ा हो गया है।हरियाणा की दमदार और साहसी बेटी को बहुत-बहुत बधाई.