December 5, 2024

चाकू-पिस्टल दिखाकर लूटपाट: पुलिस ने तीनों बदमाशों का शहर में निकाला जुलूस, देखें Video


धमतरी में चाकू और एयर पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है….जिसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों का शहर में जुलूस भी निकाला…


बताया जा रहा है कि 24 नवंबर की रात रत्नाबांधा रोड निवासी प्रार्थी युनेश्वर सिन्हा के घर के दरवाजा को किसी ने खटखटाया….दरवाजा खोलने पर तीन बदमाश घर अंदर घुस गए और प्रार्थी को एयर पिस्टल और चाकू दिखाकर डराने धमकाने लगे…जिसके बाद प्रार्थी से 8 हजार रुपये लूटकर तीनों बदमाश फरार हो गए…

शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय साहू उर्फ संजू, कृष्णा नायक उर्फ बिट्टू और नितिन ध्रुव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया.. जिस पर तीनों आरोपियों ने लूटपाट करना स्वीकार किया…

पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी आदतन बदमाश है… तीनों के खिलाफ पूर्व में और भी कई अपराध थाने में दर्ज है…इसके साथ ही संजय उर्फ संजू साहू को पूर्व में जिला बदर भी किया गया था…फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।