January 26, 2025

डी गुकेश बने विश्व शतरंज चैंपियन: ऐतिहासिक जीत के बाद गुकेश पर बरसा छप्परफाड़ पैसा, PM मोदी ने दी बधाई


दिल्ली: भारत के डी गुकेश ने गुरुवार को सिंगापुर में 14वें राउंड के मैच में चीन के डिंग लिरेन को हराकर शतरंज में सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया.


चेन्नई के 18 साल के डी गुकेश ने डिफेंडिंग चैंपियन को मात देते हुए मुकाबला 7.5-6.5 से जीत लिया और वर्ल्ड शतरंज चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय बन गए. वह 21 साल की उम्र में खिताब जीतने के गैरी कास्पारोव के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 की कुल प्राइज मनी 2.5 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 20.75 करोड़ रुपये है. FIDE के नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को प्रत्येक जीत के लिए 200000 डॉलर (लगभग ₹1.68 करोड़ रुपये) दिए जाते हैं, जबकि बची हुई प्राइज मनी फाइनलिस्ट्स के बीच समान रूप से बांटी जाती है.

गुकेश ने तीन गेम जीते. गेम 3, गेम 11 और गेम 14. इस हिसाब से उन्हें 600000 डॉलर (लगभग 5.04 करोड़ रुपये) मिले. वहीं, लिरेन ने गेम 1 और 2 जीते जिससे उन्हें 400000 डॉलर (लगभग 3.36 करोड़ रुपये) मिले.

बचे 1.5 मिलियन डॉलर गुकेश और डिंग के बीच समान रूप से बांटे गए. यानी कुल मिलाकर गुकेश ने 1.35 मिलियर डॉलर (लगभग ₹11.45 करोड़ रुपये) कमाए.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुकेश डी को सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर बधाई दी। उन्होंने गुकेश की इस उपलब्धि को ऐतिहासिक और अनुकरणीय बताया।

एक्स पर अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के हैंडल की एक पोस्ट का जवाब देते हुए, श्री मोदी ने कहा:
“ऐतिहासिक और अनुकरणीय!
गुकेश डी को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई। यह उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अटूट दृढ संकल्प का परिणाम है।

उनकी जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज कराया है, बल्कि लाखों युवा प्रतिभाओं को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित भी किया है।


You may have missed