नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: छत्तीसगढ़ में इस तारीख से लग सकती है आचार संहिता, कैबिनेट विस्तार की अटकलें भी हुई तेज

रायपुर: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव अब नए साल यानी 2025 में ही होंगे। 27 दिसंबर को होने वाली आरक्षण प्रक्रिया की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है।
अब प्रक्रिया नए साल में 7 जनवरी 2025 को होगी। इसका मतलब आचार संहिता भी 7 जनवरी के बाद ही लगने की संभावना है।


नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लगनी है। गुरुवार को अचानक आरक्षण प्रक्रिया की तारीख बदल दी गई। इससे अब कैबिनेट विस्तार की अटकलें भी तेज हो गई है।
इसे भी पढ़ें: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन: 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
चर्चा है कि 7 जनवरी से पहले प्रदेश में दो या तीन नए मंत्री सरकार के मंत्रिमंडल में शपथ ले सकते हैं। इसी वजह से तारीखों में बदलाव किया गया है।
इसे भी पढ़ें: सनी लियोन के नाम पर उठाया महतारी वंदन योजना का लाभ: पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, देखें VIDEO
हरियाणा फॉर्मूले की चर्चा बीजेपी के सूत्रों के अनुसार, हरियाणा फॉर्मूला लागू करने पर विचार किया जा रहा है। यह फॉर्मूला अगर लागू होता है तो छत्तीसगढ़ में पहली बार सीएम सहित 14 मंत्री होंगे। बीजेपी के नेता दबी जुबान में इन बातों पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन ऑफिशियल जानकारी देने से बच रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: ममता और साहस का अनोखा नज़ारा: कार चालक ने बछड़े को मारी टक्कर, गायों ने घेर ली पूरी गाड़ी, देखें VIDEO
हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह 90 विधानसभा सीटे हैं, लेकिन यहां कैबिनेट में सीएम के अलावा 13 मंत्रियों को शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ में अभी बृजमोहन के इस्तीफे के बाद सीएम के अलावा 10 मंत्री हैं। जबकि दो मंत्रियों का पद खाली है।
इसे भी पढ़ें: भाभी जी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन: समंदर किनारे दिखा गोरी मेम का ग्लैमरस अवतार.. बिकिनी लुक में तस्वीरें वायरल
दरअसल, प्रदेश की विधानसभा सीटों के 15 प्रतिशत विधायकों को मंत्री पद दिया जा सकता है। तो इस लिहाज से छत्तीसगढ़ में 13.5 का आंकड़ा आता है। ऐसे में 3 और मंत्री बनाए जा सकते हैं।
