February 18, 2025

लाखों की लूट का खुलासा: शिकायतकर्ता ही निकला मास्टरमाइंड, सरपंच चुनाव में लोकप्रियता पाने रची थी झूठी साजिश


रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला से आया है, जहां एक युवक ने फेमस होने के लिए लूट की झूठी साजिश रची। लेकिन पुलिस की जांच से वह बच ना पाया और धरा गया।।


लोकप्रियता के लिए रची झूठी योजना

पूरा मामला थाना धरसींवा के मांढ़र क्षेत्र का है। चेतन लाल धीवर ने आगामी सरपंच चुनाव में लोकप्रियता पाने के उद्देश्य से इस फर्जी लूट की योजना बनाई थी।

इसे भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन के बाहर कपल ने पार की हदें: स्कूटी खड़ी कर प्रेमिका को बैठाया, फिर सारे आम करने लगा ऐसा काम

वह पहले हुए सरपंच चुनाव में हार चुका था और इसे अपनी लोकप्रियता में कमी का परिणाम मानता था। अगली बार जीतने की उम्मीद में उसने यह नाटक रचा।

कैसे हुआ खुलासा?

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने इस मामले की गहन जांच शुरू की।

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाई सबसे सुंदर साध्वी: जानिए आखिर कौन हैं साध्वी हर्षा रिछारिया

टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ में घटना के सच होने के कोई सबूत नहीं मिले।

कड़ाई से पूछताछ में सच आया सामने

चेतन लाल धीवर से बार-बार पूछताछ में विरोधाभासी बयान मिलने पर पुलिस को शक हुआ। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने लूट की घटना को झूठा बताते हुए स्वीकार किया कि उसने यह योजना बनाई थी।

बरामदगी और कार्रवाई

आरोपी की निशानदेही पर ₹1,94,000/- नगद, एक मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन बरामद किए गए। शेष ₹2,50,000/- की रकम, जिसे उसने अपने लेनदार को चुकाने का दावा किया है, पुलिस द्वारा रिकवर की जा रही है।

झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने पर नई प्राथमिकी दर्ज

चेतन लाल धीवर के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अलग से मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की टीम का सराहनीय योगदान

मामले के खुलासे में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडे और उनकी टीम ने प्रमुख भूमिका निभाई।


You may have missed