March 16, 2025

16 January 2025 Internet Blackout: 16 जनवरी 2025 को पूरी दुनिया में इंटरनेट रहेगा बंद, जानिए आखिर क्या है इसकी सच्चाई


16 January 2025 Internet Blackout: सोशल मीडिया पर एक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि द सिम्पसंस के एक एपिसोड में 16 जनवरी को इंटरनेट बंद होने की भविष्यवाणी की गई थी।


16 January 2025 Internet Blackout: मजेदार बात यह है कि वीडियो में इस घटना को डोनाल्ड ट्रंप के ’16 जनवरी के शपथ समारोह’ से जोड़ा गया है। जबकि, अमेरिका के नए राष्ट्रपति का शपथ समारोह 20 जनवरी को होना है।

16 January 2025 Internet Blackout: इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर कई इनफ्लुएंसर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है। किसी ने इसे वैश्विक ब्लैकआउट बताया तो किसी ने इसे सिर्फ अमेरिका तक सीमित रहने का दावा किया।

16 January 2025 Internet Blackout: हालांकि, इस दावे में कितनी सच्चाई है इसपर टीवी शो ‘द सिम्पसंस’ ने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है। साथ ही जानकारों का कहना है कि ऐसा करना असंभव है।

16 January 2025 Internet Blackout: बता दें कि लोकप्रिय टीवी शो द सिम्पसंस अपनी अजीबोगरीब ‘भविष्यवाणियों’ के लिए मशहूर है। इस शो में स्मार्टवॉच से लेकर बड़े वैश्विक घटनाक्रमों तक, कई चीजें पहले ही दिखा दी गईं, जो बाद में सच साबित हुईं।

इसे भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन के बाहर कपल ने पार की हदें: स्कूटी खड़ी कर प्रेमिका को बैठाया, फिर सारे आम करने लगा ऐसा काम

इसने सोशल मीडिया पर कई बार हलचल मचाई है। तो इसी तरह एक वीडियो में 16 जनवरी 2025 को पूरी दुनिया में इंटरनेट ब्लैकआउट का दावा किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं

16 January 2025 Internet Blackout: यह वीडियो लोगों के बीच जमकर वायरल हो रहा है और सभी अपने तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ”16 जनवरी को रिचार्ज खत्म होने वाला है।” दूसरे ने कहा, ”ये असंभव है।” किसी ने हंसते हुए कहा, “करवा दो, मैं वर्क फ्रॉम होम करता हूं… तो मेरी छुट्टी।”


You may have missed