February 18, 2025

खतरे में बच्चों का भविष्य: छेरछेरा पर्व पर बच्चों को मिला धान, शिक्षक ने बेचकर पी ली शराब, नशे में धुत होकर स्कूल में ही गिरा


छत्तीसगढ़ के कांकेर में नशे में धुत एक शिक्षक का वीडियो सामने आया है. शिक्षक नशे की हालत में स्कूल में धुत होकर सोया हुआ दिखाई दे रहा है.


बताया जा रहा है कि यह वीडियो दुर्गुकोंदल ब्लॉक के ग्राम पलाचुर प्राथमिक शाला का है. यही नही ग्रामीणों ने बताया कि छेरछेरा पर्व के दौरान बच्चों द्वारा इकठ्ठा किये गए धान को बेचकर शिक्षक ने शराब पी है. रोजना इसी तरह शराब के नशे में शिक्षक स्कूल पहुंचता है.

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाई सबसे सुंदर साध्वी: जानिए आखिर कौन हैं साध्वी हर्षा रिछारिया

इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने बताया कि उन्होंने भी वीडियो देखा है. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया गया है. रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन के बाहर कपल ने पार की हदें: स्कूटी खड़ी कर प्रेमिका को बैठाया, फिर सारे आम करने लगा ऐसा काम

उन्होंने आगे कहा कि वीडियो में जो घटना देखने को मिल रही है वहां बहुत निंदनीय है एक शिक्षक के कारण हमारा पूरा शिक्षक समुदाय बदनाम हो रहा है.


You may have missed