June 4, 2023

अब इन विद्यार्थियों को नहीं भरनी पड़ेगी टूशन फीस, सरकार ने जारी किया आदेश

चंडीगढ़। सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसके हिसाब से अब हरियाणा में सालाना 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों की परास्नातक की छात्राओं को अब ट्यूशन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।


पढ़िए पूरी खबर-
उच्च शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने इस संबंध में सभी सरकारी और सरकार से सहायता प्राप्त कॉलेजों के प्रधानाध्यापकों को एक पत्र भेजा है।

पढ़े- रायपुर रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा: चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरा युवक

इस बीच हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने कहा कि नौवीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन पूर्व निर्धारित समय सुबह आठ बजकर 30 मिनट से सुबह 11 बजे के बजाए अब सुबह 10 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक किया जाएगा।

You may have missed