June 4, 2023

आज शहीद दिवस के अवसर पर होंगे कई कार्यक्रम

उदयपुर। अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को ब्लॉक स्तर पर भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेवसिंह के शहीद दिवस पर अहिंसा यात्रा एवं मौन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शहीद दिवस के आयोजन की पूर्व तैयारी बैठक उपखंड अधिकारी कार्यालय में सोमवार को हुई। बैठक में सभी कार्यक्रमों व गतिविधियों को भव्य एवं आकर्षक रूप से मनाने को लेकर चर्चा की गई।


पढ़े- मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर: शराब पीने की कानूनी उम्र का हुआ ऐलान

मंगलवार को शहीद दिवस पर सायं 6 बजे अहिंसा यात्रा का आयोजन पंचायत समिति से मुख्य बाजार होते हुए राउमावि तक किया जाएगा। इसके बाद शहीदों को श्रद्धाजंलि देकर दो मिनट का मौन रखा जाएगा। देशभक्ति गीतो की प्रस्तुति भी दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालन की जाएगी। बैठक में एसडीएम महावीरसिंह, विकास अधिकारी धनदान देथा, नायब तहसीलदार, ब्लॉक संयोजक मनोज पुरोहित सहित विद्यालयों के संस्थाप्रधान आदि मौजुद थे।

You may have missed