बड़ी खबर: युवती को बंधक बनाकर आरोपी ने किया दुष्कर्म

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र से एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहां, एक युवक ने युवती को कथित रूप से चार दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी के चंगुल से आज़ाद होने के बाद युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट।


पढ़िए पूरी खबर-
शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयश्याम शुक्ला ने बताया कि गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 25 वर्षीय युवती शुक्रवार को मजदूरी करने के लिए शहर आयी थी, तभी काम दिलाने के बहाने मोबीन (30) नामक युवक उसे अपने घर ले गया और वहां कथित रूप से उसे चार दिन तक बंधक बनाए रखा और उससे दुष्कर्म किया।
जयश्याम शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता अपने पति के साथ कोतवाली आयी और मोबीन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। एसएचओ ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर बुधवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया।
