दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की चपेट में आने से पांच स्कूली बच्चों की मौत
जालोर। एक तेज रफ्तार कार ने पांच स्कूली बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे पाचों बच्चों की मौत की खबर है।
पढ़िये पूरी खबर-
यह मामला मंगलवार शाम राजस्थान के जालोर जिले का है। जहां, एक अनियंत्रित कार ने पांच स्कूली बच्चों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
यह हादसा तब हुआ जब बच्चे स्कूल से लौट रहे थे। इसी दौरान एक कार ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में पांच बच्चों की मौत हो गई। मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कार को कब्जे में ले लिया है।