January 16, 2025

BIG NEWS: स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक खत्म, जानिए रायपुर में लॉकडाउन को लेकर क्या कहे मंत्री


रायपुर। स्वास्थ्य विभाग की हाईटेक बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर समीक्षा की गई है। लेकिन अभी फैसला नहीं हुआ है। इस पर आम सहमति नहीं बन पाई है।


लॉकडाउन को लेकर कही ये बात-
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन का अधिकार कलेक्टर को दिया गया है, इसका फ़ैसला उनके अधिकार क्षेत्र में है. रायपुर की जो स्थिति है वो सबसे चिंताजनक है, उस पर बैठक में चर्चा की गई।

ये भी पढ़े- छत्तीसगढ़ लॉकडाउन: संपूर्ण लॉकडाउन के ऐलान के बाद राशन सहित अन्य जरूरी समान लेने में जुटे लोग

अब पेशेंट से रोज कंसल्टेंट किया जाएगा| रायपुर में बिस्तरों की समीक्षा की गई। हमारे पास क्या फैसिलिटी है कि नहीं इन बातों की जानकारी ली गई। बेड की संख्या, टेस्टिंग बढ़ाने और जो होम आइसोलेशन में हैं, उन पर लगातार फ़ॉलोअप लिया जाएगा।


You may have missed