कोरोना BREAKING: प्रदेश में आज फिर फूटा कोरोना का बम, रायपुर में आंकड़ा हुआ 2000 के पार

छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 5818 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से 2287 सर्वाधिक मरीज, दुर्ग से 857, राजनांदगांव से 341, बालोद से 102, बेमेतरा से 67, कबीरधाम से 118, धमतरी से 161, बलौदा बाजार से 76, महासमुंद से 303, गरियाबंद से 101, बिलासपुर से 342, रायगढ़ से 84, कोरबा से 221, जांजगीर-चांपा से 110, मुंगेली से 33, जीपीएम से 34, सरगुजा से 65, कोरिया से 96, सूरजपुर से 88, बलरामपुर से 23, जशपुर से 117, बस्तर से 80, कोंडागांव से 9, दंतेवाड़ा से 6, सुकमा से 6, कांकेर से 87, नारायणपुर से 2, बीजापुर से 1, अन्य राज्य से 1 मरीज शामिल है । आज प्रदेश में कुल 1172 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर लौटे है | राज्य में आज कुल 31 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 36312 है |


