September 27, 2023

BIG NEWS: बीजापुर नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों के नामों की लिस्ट हुई जारी, देखे पूरी लिस्ट


बीजापुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार और रविवार का दिन दिल दहला देने वाला था। शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर के तर्रेम में हुए नक्सली मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक हड़कंप मच गया। हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने ट्वीट कर संवेदनाएं दी तो वहीं अमित शाह ने तत्काल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन कर हमले को लेकर चर्चा की। नक्सली घटना को लेकर अमित शाह ने अपना चुनावी दौरा स्थगित कर दिया और दिल्ली लौट आये। अमित शाह दिल्ली में नक्सली घटना को लेकर सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारियों की बैठक लेने वाले हैं।


वही मुठभेड़ में शहीद हुए 22 जवानों के नामों कि लिस्ट जारी कर दी गई है।

नक्सल हमले में शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 22 हो गयी है। शहीद जवानों में 8 जवान डीआरजी के, एसटीएफ के 7, सीआरपीएफ कोबरा के 8 जवान और बस्तर बटालियन के एक जवान शामिल हैं। इस हमले में अकेले बीजापुर के 7 जवान शहीद हुए हैं।

डीआरजी की बात करें तो शहीद जवानों में सब इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज जांजगीर, हेड कांस्टेंबल रमेश कुमार जुर्री, कांकेर, नारायण सोढ़ी बीजापुर, रमेश कोरसा बीजापुर, सुभाष नायक बीजापुर, किशोर एंड्रिक बीजापुर, सनकूराम सोढ़ी बीजापुर, भोसाराम करटामी, बीजापुर शामिल हैं।

एसटीएफ की बात करें तो एसटीएफ में शहीद श्रवण कश्यप, बस्तर, रामदास कोर्राम कोंडागांव, जगतराम कंवर राजनांदगांव, सुखसिंह फरस, गरियाबंद, रामशंकर पैकरा सरगुजा, शंकरनाथ बीजापुर शामिल हैं।

वहीं कोबरा सीआरपीएफ के शहीद जवानों की बात करें तो इंस्पेक्टर दिलीप कुमार दास असम, रामकुमार यादव उत्तर प्रदेश, धर्मदेव कुमार चंदौली उत्तर प्रदेश , शाखापुरी मुराली गुंटूर आंध्रप्रदेश, रथू जगदीश आंध्रप्रदेश, शंभू राय त्रिपुरा, बबलू रंभा आसाम शामिल हैं। हालांकि पहले जम्मू-कश्मीर के राजेश्वर सिंह मनहास का नाम भी शहीद में था, लेकिन अभी तक उनका शव नहीं मिला है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *