कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट के साथ रायपुर से सामने आए 1213 मरीज

प्रदेश में आज कुल 5250 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से 1213 सर्वाधिक मरीज, दुर्ग से 995, राजनांदगांव से 425, बालोद से 110, बेमेतरा से 487, कबीरधाम से 106, धमतरी से 131, बलौदा बाजार से 147, महासमुंद से 237, गरियाबंद से 40, बिलासपुर से 291, रायगढ़ से 118, कोरबा से 189


ये भी पढ़ें- BREAKING NEWS: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में अब तक 22 जवानों के शहीद होने की खबर
जांजगीर-चांपा से 46, मुंगेली से 33, जीपीएम से 22, सरगुजा से 182, कोरिया से 38, सूरजपुर से 64, बलरामपुर से 32, जशपुर से 133, बस्तर से 92, कोंडागांव से 41, दंतेवाड़ा से 22, सुकमा से 1, कांकेर से 43, नारायणपुर से 6, बीजापुर से 5, अन्य राज्य से 1 मरीज शामिल है । आज प्रदेश में कुल 2918 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर लौटे है | राज्य में आज कुल 32 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 38450
