BIG NEWS छत्तीसगढ़: जिले के इस उपजेल में कोरोना ब्लास्ट, स्टाफ सहित दो दर्जन कैदी कोरोना संक्रमित

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में कोरोना मरीज मिलने से रोज रिकॉर्ड टूट रहा हैं। रविवार को जिले में रिकॉर्ड 484 मरीज मिले। वहीं दो मरीजों की मौत हुई है। बेमेतरा शहर के हर वार्ड में कोरोना मरीज मिल रहे हैं। शहर के वार्ड 7 में सबसे अधिक 26 मरीज मिले हैं। बेमेतरा ब्लॉक में 249 मरीजों की पुष्टि हुई है। अब कोरोना संक्रमण उपजेल बेमेतरा तक पहुंच गया है।


जेल में कोरोना विस्फोट हुआ है। रविवार को जांच में उपजेल में 25 कोरोना पॉजिटिव मिले। जिसमे 20 बंदी और 5 जेल स्टाफ है। जानकारी के अनुसार जेल में 157 बंदी हैं। कुछ बंदियों की तबीयत बिगडऩे के बाद कोरोना के संभावित लक्षण पाए जाने पर कोरोना टेस्ट किया गया। जेल में 90 लोगों की कोरोना जांच में 25 पॉजिटिव मिले। बचे हुए बंदियों की कोरोना जांच आज जारी हैं।
