CG New Song : `मोला बेटा कहिके बुलाबे दाई’ भाग-2 हुआ लॉन्च, सुने नया एल्बम

रायपुर। छत्तीसगढ़ की मशहूर एल्बम `मोला बेटा कहिके बुलाबे दाई` भाग-1 की अपार सफलता के बाद अब भाग-2 भी आज सोमवार को रिलीज हो गई है। अभिषेक मूविज वल्र्ड के बैनर तले बन रहे इस एल्बम के भाग-1 को यूट्यूब पर 42 लाख व्यू मिले थे, जिससे प्रेरित होकर प्रोड्यूसर ए. पाठक इस एल्बम का भाग-2 प्रस्तुत किया है।


बता दें कि एल्बम में डॉक्टर की भूमिका में राजेन्द्र निगम हैं। एल्बम में गीतकार और स्वर विवेक शर्मा का है। पुष्पांजलि शर्मा, मां की भूमिका में हैं। शिवम तिवारी बेटे की भूमिका में हैं और अनध चौहान एल्बम में बाल कलाकार की भूमिका में है। एल्बम के निर्देशक निशांत उपाध्याय और कैमरापर्सन संजू तांडी है।
