May 29, 2023

छत्तीसगढ़ लॉक डाउन 2021 : दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के दो जिलों में बढ़ सकता है लॉकडाउन!

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने जारी बयान में इस तथ्य को बताया है कि प्रदेश में पांच जिले ऐसे पाए गए हैं, जहां पर संक्रमण का दर 40 प्रतिशत हो चुका है। 3 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण का दर 50 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका है, तो शेष जिलों में 15 से 30 प्रतिशत का आंकड़ा प्राप्त हो रहा है। उन्होंने स्वीकार किया है कि प्रदेश में हालत चिंताजनक है, क्योंकि संक्रमण का दर 5 प्रतिशत से अधिक होने का मतलब स्थिति खतरनाक हो चुका है।

ये भी पढ़े- CG Lockdown Breaking : छत्तीसगढ़ के इन चार जिलों में आज से लागू होगा लॉकडाउन

सरकार की तरफ से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन कोई सही माध्यम नहीं है, लेकिन हालात पर नियंत्रण के लिए यही एकमात्र कारगर उपाय की तरह सामने आया है। ऐसे में यदि प्रदेश की स्थिति में सुधार नहीं आता है, तो लॉक डाउन को आगे बढ़ाए जाने पर विचार करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

You may have missed