लॉकडाउन लगाओ, घंटी बजाओ और प्रभु के गुण गाओ- राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं नेता राहुल गांधी ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की रणनीति को लेकर आज एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”केंद्र सरकार की कोविड रणनीति- स्टेज 1- तुगलकी लॉकडाउन लगाओ. स्टेज 2- घंटी बजाओ. स्टेज 3- प्रभु के गुण गाओ. कोविड-19 की स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं.


केंद्र सरकार की कोविड रणनीति-
स्टेज 1- तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ।
स्टेज 2- घंटी बजाओ।
स्टेज 3- प्रभु के गुण गाओ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 16, 2021
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड से जुड़े सभी निर्देशों का पालन करें उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”प्यारे देशवासियों, ये हम सबके लिए बहुत संकट का समय है. हम सबके प्रियजन, परिवारजन, आस-पास के लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं. आप सबसे निवेदन है कि मास्क लगाएं और कोविड सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें. सावधानी और संवेदना के साथ हमें मिलकर इस जंग को जीतना होगा.
प्यारे देशवासियों,
ये हम सबके लिए बहुत संकट का समय है। हम सबके प्रियजन, परिवारजन, आस-पास के लोग कोरोना महामारी के चपेट में आ रहे हैं।
आप सब से निवेदन है कि मास्क लगाएं एवं कोविड सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें। सावधानी व संवेदना के साथ हमें मिलकर इस जंग को जीतना होगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 16, 2021
इससे पहले गुरुवार को भी उन्होंने ट्वीट किया था, ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है. पीएम केयर्स? शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों ने ट्विटर पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी.
ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड,
ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन,
वैक्सीन भी नहीं है,
बस एक उत्सव का ढोंग है।PMCares?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 15, 2021
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2,17,353 नए मामलों की पुष्टि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से 1,185 लोगों की मौत हुई है. देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 15,69,743 हो गई है, जो संक्रमित मामलों का 10.46 फीसदी है. वहीं देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,74,308 हो गई है. देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,42,91,917 हो गई है.
