March 23, 2023

बॉलीवुड में कोरोना : फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और अभिनेता सुमित व्यास कोरोना पॉजिटिव

मुंबई। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और अभिनेता सुमित व्यास कोविड-19 से संक्रमित हो गये हैं और वे फिलहाल घर में क्वारंटीन हैं। मल्होत्रा (54) ने इस्टाग्राम पर लिखा कि जांच में मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। मैंने तत्काल अपने आप को अलग-थलग कर लिया और मै चरंटाइन में रहूंगा। मैं अपने डॉक्टरों की सलाह पर सभी सुरक्षा नियमों का पालन कर रहा हूं। सुरक्षित रहिए और अपना ख्याल रखिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05)

व्यास (37) ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्हें कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं। उन्होंने लिखा, ‘मैं सभी जरूरी एहतियात बरत रहा हूं, अपने डॉक्टरों द्वारा बतायी गयी दवाइयां ले रहा हूं और घर में पृथक-वास कर रहा हूं। उन्होंने लिखा, ‘वैसे मुझमें बहुत कम लक्षण हैं, लेकिन मैं उन लोगों से जांच कराने का अनुरोध करूंगा जो पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आये। शुक्रवार को मुंबई में कोविड-19 के 8839 नये मरीज सामने आये और शहर में इस महामारी के मामले बढ़कर 5,61,998 हो गये।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumeet Vyas (@sumeetvyas)