September 26, 2023

BIG NEWS : 24 घंटे में इस जिले में चक्कर आने और सांस फूलने के बाद हुई 9 लोगों की मौत


नासिक। कोरोना एक बार फिर अचानक से अपना प्रकोप बरपा रहा है। कोरोना रिटर्न के साथ-साथ अब कोरोना के नए लक्षण भी सामने आने लगे है। इसी बिच नासिक जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान चक्कर आने और सांस फूलने से 9 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच नए लक्षण की वजह से हो रही मौतों ने प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।


इसे भी पढ़े- BIG NEWS RAIPUR : रायपुर के इस इलाके में नरकंकाल मिलने से मची सनसनी

पिछले 3 दिन में 13 लोग इस तरह अपनी जान गवां चुके हैं। मृतकों में चार युवा हैं, जिनकी उम्र 30 साल से कम है। मरने वाले मरीजों में कई चक्कर खाकर बीच सड़क पर गिरे और दम तोड़ दिया। नासिक नगर निगम के मेडिकल ऑफिसर डॉ आवेश पल्लोड़ ने बताया की शहर का तापमान फिलहाल 40 डिग्री के ऊपर है।

इसे भी पढ़े- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शहनाज कौर गिल का सरदार जी लुक

भीषण गर्मी या हीट स्ट्रोक इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी की एक बड़ी वजह हो सकती है। हालांकि, सभी लोगों का RT-PCR टेस्ट भी करवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौतों की असली वजह क्लियर होगी। इससे पहले शनिवार को नासिक के इंदिरानगर, उपनगर, श्रमिकनगर और देवलाली में चार लोगों की इसी तरह से मौत हुई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *