Madhuri Dixit : अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने की कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील

देश प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने महामारी का रूप ले लिया है। जिसके बाद सरकार कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर सतर्क हो गई है और इस संबंध में सख्त दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं। कोरोना अब आम आदमी से लेकर नेता अभीनेता तक पहुंच चुका है। कोरोना की चपेट में कई दिग्गज नेता अभिनेता आ चुके है।


इसे भी पढ़ें– नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित ने दिलबर सॉन्ग पर हिलाई गजब कमरिया, मूव्स देख फैंस घायल
इसी बीच कोरोना को लेकर बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का ट्वीट सामने आया है जिसमे वो अपील करते हुए नजर आयी। माधुरी ने ट्वीट कर लिखा– महामारी को फिर से हमारे जीवन पर ले जाते हुए देखना दिल दहला देने वाला है। हम केवल एक दूसरे के समर्थन के माध्यम से इसे प्राप्त कर सकते हैं। आप सभी से अनुरोध है कि आप दिशा निर्देशों का पालन करें और अपने प्रियजनों का ध्यान रखें। उनकी निःस्वार्थ सेवा के लिए हमारे अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का मेरा विनम्र आभार।
It's heartbreaking to see the pandemic taking over our lives yet again. We can only get through this with each other's support. Requesting you all to follow the guidelines & take care of your loved ones. My humble gratitude to our frontline workers for their selfless service 🙏😷
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) April 18, 2021
