रायपुर में भीषण सड़क हादसा : वैक्सीन लेकर लौट रही वैन और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां वीआईपी रोड पर रविवार दोपहर एक भीषण हादसा हो गया है।


इसे भी पढ़ें– BIG NEWS RAIPUR : राजधानी अस्पताल में आग लगने से पांच की मौत, राहुल गांधी ने जताया दुख
यहां एयरपोर्ट से वैक्सीन लेकर लौट रही वैन और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान बाइक में तीन लोग सवार थे। तीनों को गंभीर चोटे आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पढ़िए पूरी खबर–
जानकारी के मुताबिक तीनों बाइक सवार रायपुर की ओर से जा रहे थे। वहीं वैक्सीन की डोज लेकर वैन एयरपोर्ट की ओर से आ रही थी। बाइकसवार की गति काफी तेज बताई जा रही है, जिसके चलते वह अपनी गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाए और वैन से जा भिड़े और हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
इसे भी पढ़ें– देह व्यापार : रायपुर की युवती को रोजगार देने के नाम पर धकेला गया देह व्यापार के धंधे में
एक की हालत चिंताजनक है जिसे वैन के माध्यम से ही अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं बाकी दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एंबुलेंस को सूचना दे दी गई है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर मौजूद है। फिलहाल के लिए रास्ते को बंद कर दिया गया है।तीनों बाइकसवार कहां के रहने वाले है, इसकी विस्तृत जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस और जानकारी के लिए जांच में जुट हुई है।
