Sapna Chaudhary : सपना चौधरी के इस म्यूजिक वीडियो ने रिलीज होते ही लगाई सोशल मीडिया में आग, देखे वीडियो
डांस क्वीन सपना चौधरी (Dance queen Sapna Choudhary) एक बार फिर से अपने फैंस के लिए एक नया सरप्राइज लेकर आईं हैं। हाल ही में ‘हरियाणवी क्वीन’ (Haryanvi queen) का नया गाना रिलीज हो गया है, जिसमें सपना नए अंदाज में नजर आ रही हैं।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Salet Barti Song) के इस नए गाने का नाम ‘स्लेट बरती’ है। इस गाने के रिलीज होते ही यूट्यूब (YouTube) पर धमाल मचा दिया है। गाने में सपना एक अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया धमाकेदार गाना ‘स्लेट बरती’ (Salet Barti) कल यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस गाने में सपना के साथ हरियाणवी सिंगर राज मावर (Haryanvi Singer Raj Mawar) उनके साथ नजर आ रहे हैं। ‘स्लेट बरती’ में सपना एक स्कूल टीचर की भूमिका में नजर आ रही हैं।