BIG NEWS CG : नेशनल हाईवे में चलती हुई एंबुलेंस वैन में लगी भीषण आग, ड्राईवर ने कूदकर बचाई अपनी जान
![](https://jkcnews.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG_20210422_181453.jpg)
रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे भिलाई क्षेत्र के नेशनल हाईवे से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चलती हुई एंबुलेंस वैन में अचानक आग लग गई। आग लगता देख एम्बुलेंस के ड्राईवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया।
![](https://jkcnews.com/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-01-at-11.05.20.jpg)
![](https://jkcnews.com/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-01-at-11.05.13.jpg)
पुलिस ने बताया कि घटना भिलाई थाना क्षेत्र की है। जो भिलाई स्थित लाइफ केयर से भिलाई 3 सनसाईन हॉस्पिटल जा रहा था, इस दौरान भिलाई 3 थाने के सामने चलती वैन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पल भर में पूरे एम्बुलेंस में फैलने लगी। ये देखकर एम्बुलेंस के ड्राइवर घनश्याम देशमुख ने जलती वैन से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना में एंबुलेंस पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है।
![](https://jkcnews.com/wp-content/uploads/2022/07/1864dfd3-3549-48c4-9761-fe3e71d0cc7f.jpg)