December 5, 2024

Big News CG : एयर टैंक के फटने से हुई युवक की दर्दनाक मौत, सिर हुआ धड़ से अलग


कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक खबर सामने आया है। जहां, एक युवक की एयर टैंक फटने से मौत हो गई। और इस हादसे में उसका सिर धड़ से अलग हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।


पढ़िए पूरी खबर–
मिली जानकारी के अनुसार था पूरा मामला जिले के पाली क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर राघवेंद्र ढाबा के पास का है। जहां, रोज की तरह आज भी युवक ट्रेलर के टायर का पंचर बना कर हवा भरने के लिए एयर टैंक को चालू किया लेकिन एयर टैंक में हवा का दबाव अधिक हो गया और मशीन बंद करने से पहले ही एयर टैंक फट गया और मौके पर ही 27 वर्षीय अरशद अंसारी का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौत हो गई। पाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।