September 29, 2023

BIG NEWS : राजधानी के एम्स अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर एक युवक ने दी जान..पति के मौत की खबर सुन पत्नी ने भी किया छलांग लगाने का प्रयास


रायपुर। राजधानी के एम्स में इलाज के लिए भर्ती एक युवक ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली है। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी ने भी छत से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन समय रहते अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे बचा लिया। मरीज ने इस तरह की आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।


घटना राजधानी रायपुर के आमानाका क्षेत्र के एम्स अस्पताल की है। मृतक दिलीप कुमार बलौदाबाजार में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ था। दिलीप को बुखार आने के बाद दो दिन पहले ही 26 अप्रैल को एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उसमें कोरोना के लक्षण थे। दिलीप का कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी थी। अस्पताल में उसके साथ उसकी पत्नी भी रह रही थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *