Anuj Sharma : छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा ने कोरोना से लड़ते हुए शेयर की संतोष आनंद का यह गाना

रायपुर। कोरोना की दूसरी लहर ने प्रदेश में आतंक मचा रखा है। इस लहर से अब शायद की कोई बच पाया है। एक के बाद एक लोगों को शिकार बनाने के बाद अब कोरोना ने छालीवुड (Chhallywood) को अपना निशाना बनाया है। छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा (Chhattisgarhi film actor Padmashree Anuj Sharma) भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है। इसकी पुष्टि उन्होंने अपने ट्विटर अकॉउंट (Twitter account) पर उन्होंने यह जानकारी साझा की थी।


अनुज शर्मा (Anuj Sharma)) ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा – लो हम भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। पर हम सोच में पॉजिटिव रहेंगे, सेहत का ख़्याल रखेंगे और कोरोना को हराएंगे। आप सब भी लॉकडाउन का पूरा पालन करें, घर पर रहें, खुद को सुरक्षित रखें। हम सब मिलकर जीतेंगे, कोरोना हारेगा ‘देश जीतेगा।’
वही आज अनुज शर्मा ने संतोष आनंद जी का गाना गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे वो संतोष आनंद जी का यह गीत इस हालत पर…
View this post on Instagram
एक प्यार का नगमा है!
कुछ पाकर खोना है, कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो, आना और जाना है
दो पल के जीवन से, इक उम्र चुरानी है
ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं,
तेरी मेरी कहानी है…
#संतोष_आनंद
और वही उन्होंने ने लिखा आप सभी स्वस्थ रहे! सुरक्षित रहे!!
