March 23, 2023

बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के इस मशहूर अभिनेता के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया FIR, जानिए आखिर क्या हुआ ऐसा

बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के मशहूर अभिनेता जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) के खिलाफ पंजाब पुलिस ने केस दर्ज किया है। खबर है कि एक्टर पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन करने का आरोप में जिसके बाद अब उनपर केस दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़े- Samantha Akkineni Birthday : साउथ फिल्म अदाकारा सामंथा अक्किनेनी के जन्मदिन के मौके पर फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

आपको बता दें, इससे पहले मंगलवार को शूटिंग करने के आरोप में एक्टर के साथ उनकी पूरी टीम का चलान काटा गया था

लेकिन बुधवार को भी एक्टर ने शूटिंग की और खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों को तोड़ा है।

इसे भी पढ़े- Allu Arjun : अभिनेता अल्लू अर्जुन भी हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की अपील

इस बात का पता तब चला जब पंजाब के लुधियाना के आर्य स्कूल के अंदर कई गाडियां एक साथ घुस गईं. एक्टर यहां अपनी फिल्म की शूटिंग करने आने वाले थे। आर्य स्कूल के अंदर लुधियाना सेशन कोर्ट का सेट बनाया गया है।

इसे भी पढ़े- कोरोना मरीजों के मदद के लिए आगे आए अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना, कोरोना मरीजों के लिए दान किए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स

जिसके बाद जब पुलिस को इस खबर ज्ञात हुआ तो एसीपी वरियाम सिंह मौके पर खुद ही पहुंच गए। उन्होंने पहले शूटिंग रुकवाई। जिसके बाद फिल्म के निर्देशक ने ने उन्हें फिल्म की शूटिंग के मंजूरी के कागजात दिखाए। इसके बाद वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले डायरेक्टर समेत दो लोगों के दो-दो हजार के चालान कर दिए।