राजधानी में बुला बुलाकर समोसा, कचौड़ी और मिठाईयां बेचना इस दुकानदार को पड़ा भारी, नगर निगम अमले ने की सीलबंद कार्यवाही

रायपुर। जिला प्रशासन से होटलों को होम डिलवरी की छूट दी गई है। किंतु इस छूट का फायदा उठाकर दलदल सिवनी मुख्य मार्ग में स्थित होटल संचालक लोगों को बुला बुलाकर समोसा, कचौड़ी और मिठाईयां बेच रहा था। रायपुर नगर निगम अमले को जब इसकी भनक लगी तो दुकान को आज सील कर दिया ।


कार्यवाही आज रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 9 की टीम ने की। जिसमें जोन 9 के जोन कमिश्नर संतोष पांडे, उप अभियंता अंशुल शर्मा, और अबरार खान, अन्य कर्मचारी शामिल थे। उप अभियंता श्री शर्मा ने बताया कि दुकानदार से कोरोना गाइडलाइन के खिलाफ लोगों को बुला बुलाकर सामान बेचा जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर जनहित में होटल की सील बंदी की कार्यवाही की।
