December 5, 2024

युवाओं को मुफ्त वैक्सीन की सौगात हेतु बालोद जिला युवा कांग्रेस मनाएगी आभार भूपेश सरकार


विदित हो कि छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा राज्य के सभी युवाओं को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगवाए जाने का एलान किया है , जिससे युवा वर्ग से उनके इस फैसले को बेहद सराहना मिल रही है , वहीं इस देशव्यापी फैली महामारी से जंग जीतने में इसे एक अहम कदम भी माना जा रहा है ।


इसी के तहत बालोद जिला युवा कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के नेतृत्व में सभी जिलास्तरीय , विधानसभा , ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा आभार दिवस में हिस्सा लेते हुए सोशल मीडिया पर लाइव आकर अथवा स्लोगन के साथ अपनी तस्वीर के ज़रिए भूपेश सरकार का आभार व्यक्त करेंगे एवम अधिक से अधिक युवाओं को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करेंगे ।।

नोट : सभी युवा साथी https://www.cowin.gov.in/home वेबसाइट के माध्यम से अपना पंजीयन करवा कर किसी भी असुविधा से बचें ।