April 19, 2024

कोरोना ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में आज सामने आए कोरोना के 10 हजार से ऊपर मामले, 153 मरीजों की मौत के बाद 9035 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज


रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 10,150 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। और 9035 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. वही 153 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है।


इसे भी पढ़ें– लॉकडाउन ब्रेकिंग : बैठक के बाद लिया गया बड़ा निर्णय.. रायपुर सहित इन चार जिलों में लॉकडाउन में मिलेगी छूट.. सीएम ने कलेक्टरों को दी छूट देने की अनुमति

आज सबसे ज्यादा मरीजों की पुष्टि रायगढ़ से 884 की गई है। इसके बाद कोरबा से 672 अधिक मरीज की पुष्टि की गई है। इसके बाद रायपुर तीसरे नंबर पर है जहां से 605 मरीज की पुष्टि की गई है। इसी तरह अन्य जिलों से जिसमे दुर्ग से 300, राजनांदगांव से 272, बालोद से 300, बेमेतरा से 148, कबीरधाम से 333, धमतरी से 311, बलौदा बाजार से 571, महासमुंद से 302

इसे भी पढ़ें– LOCKDOWN BREAKING : 18–44 साल के लोगों का वैक्सिनेशन स्थगित के साथ 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

गरियाबंद से 216, बिलासपुर से 520, जांजगीर- चाम्पा से 522, मुंगेली से 566, गौरेला–पेंड्रा–मरवाही से 224, सरगुजा से 428, कोरिया से 583, सूरजपुर से 582, बलरामपुर से 465, जशपुर से 549, बस्तर से 177, कोंडागांव से 99, दंतेवाड़ा से 58, सुकमा से 34, कांकेर से 329, नारायणपुर से 69, बीजापुर से 28, अन्य राज्य से 03 मरीज शामिल।

You could even use the money which you make to https://www.affordable-papers.net/ help yourself financially.


You may have missed