April 28, 2024

राजधानी में एक बार फिर बंदिशें लगने की नौबत: स्कूलों, जिम और बैंक्वेट हॉल सहित इस पर लागू हो सकते हैं नए प्रतिबंध


नई दिल्ली: राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में बढ़ती संक्रमण दर को लेकर मंगलवार को (यानी आज) आला अधिकारियों की बैठक होगी। जिसमें दिल्ली में और प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। जिससे स्कूल, मेट्रो, बस सर्विस के साथ-साथ जिम, बैंक्वेट हॉल भी प्रभावित होंगे। वही डीडीएमए ने सोमवार सुबह रात्रि कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी किया है। इसमें मरीजों और गर्भवती महिलाओं, आवश्यक वस्तुओं को खरीदने और रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप और हवाई अड्डों से आने-जाने वालों को छूट दी जाएगी।


कर्फ्यू से छूट पाने वालों में आपातकालीन सेवाओं में शामिल सरकारी अधिकारी, न्यायाधीश और न्यायिक अधिकारी, चिकित्सा कर्मी और मीडियाकर्मी शामिल हैं। वही येलो अलर्ट जारी होने पर शैक्षणिक संस्थानों के साथ सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, थिएटर, कॉन्फ्रेंस रूम, बैंक्वेट हॉल, स्पा और वेलनेस क्लीनिक, योग संस्थान और जिम बंद रहेंगे। मेट्रो समेत सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं 50 फीसदी क्षमता पर चलेंगी। वही रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा। दुकानें और शॉपिंग मॉल ऑड-ईवन फॉर्मूले पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे के बीच चलेंगे। सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक 50 फीसदी क्षमता पर रेस्टोरेंट खुलेंगे और 12 बजे से रात 10 बजे तक 50 फीसदी क्षमता पर बार खुलेंगे।