February 18, 2025

Loksabha chunav 2024: 13 राज्यों की 89 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी, ताजा आंकड़ों में इन राज्यों में अब तक इतना रहा वोट प्रतिशत


लखनऊ। लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान देशभर के 13 राज्यों की 89 सीटों पर संपन्न कराया जा रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा इन राज्यों की वोटिंग प्रतिशत पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।


अब तक के मिल रहे ताजें आकंड़ो के अनुसार देश भर के इन राज्यों में इतना वोट प्रतिशत रहा है।

राज्य और मतदान प्रतिशत

असम 9.71%
बिहार 9.84%
छत्तीसगढ़ 15.42%
जम्मू-कश्मीर 10.39%
कर्नाटक 9.21%
केरल 11.98%
मध्य प्रदेश 13.82%
महाराष्ट्र 7.45%
मणिपुर 15.49%
राजस्थान 11.77%
त्रिपुरा 16.65%
उत्तर प्रदेश 11.67%
पश्चिम बंगाल 15.68%
इन सभी राज्यों में अब तक औसत मतदान 12.21% रहा है।

देखें कौन सी है ये सीट जहां हो रहा मतदान

केरल 20 सीट

कासरगोड, कन्नूर, वटकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मवेलिकारा, पथानामथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल और तिरुवनंतपुरम।

कर्नाटक 14 सीट
उडुपी-चिकमंगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मंड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर और कोलार।

राजस्थान 13 सीट

टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां।

महाराष्ट्र 08 सीट
बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी।

यूपी 08 सीट
अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा।

एमपी 06 सीट
टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद।

असम 05 सीट
दरांग-उदलगुरी, दीफू, करीमगंज, सिलचर और नागांव।

बिहार 05 सीट
किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका।

सीजी 03 सीट
राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर।

पं बगांल 03 सीट
दार्जिलिंग, रायगंज और बालूरघाट

त्रिपुरा 01 सीट
त्रिपुरा पूर्व

जम्मू कश्मीर 01 सीट
जम्मू

मणिपुर 1 सीट
आउटर मणिपुर (कुछ इलाकों में)

इसके साथ ही यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 तक मतदान प्रतिशत रहा है।

अमरोहा 14.32 प्रतिशत
मेरठ 12.28%
बागपत 11%
गाजियाबाद 10.67%
गौतम बुद्ध नगर 11.57 प्रतिशत
बुलंदशहर 11.99%
अलीगढ़ 12.20 परिषद
मथुरा 10.09 प्रतिशत

मध्य प्रदेश की बात की जाये तो यहां पर 6 सीट पर मतदान- 13.82 रहा है।
दमोह – 13.34
होशंगाबाद – 15.96
खजुराहो- 13.44
रीवा – 13.27
सतना – 13.59
टीकमगढ़ – 13.36


You may have missed