April 28, 2024

Petrol-Diesel Price Today: 10 दिन में 9 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां देखें नए रेट


रायपुर:  बीते 10 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 9 बार बढ़ोतरी हो गई है। ईंधन की महंगाई की मार से आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ में आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। 


छत्तीसगढ़ में पेट्रोल का भाव
रायपुर में पेट्रोल का भाव 107.72 रुपए प्रति लीटर है। अंबिकापुर में 108.86 रुपए प्रति लीटर, बिलासपुर में 107.00 रुपए, जगदलपुर में 110.55 रुपए और कोरबा में पेट्रोल 107.40 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। बीजापुर में पेट्रोल सबसे कम दाम पर मिल रहा है, यहां पेट्रोल का भाव 107.00 रुपए प्रति लीटर है।

छत्तीसगढ़ में डीजल का भाव
रायपुर में डीजल 99.05 रुपए प्रति लीटर के भाव से बेचा जा रहा है। अंबिकापुर में 100.18 रुपए, बिलासपुर में 99.75 रुपए, जगदलपुर में 101.85 रुपए और कोरबा में 98.74 रुपए प्रति लीटर डीजल की कीमत है।

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 84-84 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 116.72 रुपये लीटर बिक रहा है। तो वहीं एक लीटर डीजल 100.94 रुपये का हो गया है। मुंबई के अलावा चेन्नई और कोलकाता में भी ईंधन की कीमत में वृद्धि की गई है।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में 76 और डीजल की कीमतों में 76 पैसे वृद्धि की गई है। इसी के साथ चेन्नई में एक पेट्रोल 107.45 और डीजल 97.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 83 और डीजल की कीमतों 80 पैसे की वृद्धि गई है। इसी के साथ चेन्नई में एक पेट्रोल 111.35 और डीजल 96.22 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।


You may have missed