April 28, 2024

Railway Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास वाले जल्दी करें आवेदन


जयपुर: 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस ने कई पदों पर वेकेंसी निकाली है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस ने कुल 1044 पदों पर भर्ती निकाली है। रेलवे के मुताबिक नागपुर डिवीजन के लिए 980 और मोती बाग वर्कशॉप नागपुर के लिए 64 पदों पर भर्तियां की जाएगी। बता दें कि यह भर्तियां नागपुर में अप्रेंटिस के पदों पर की जाएगी।


योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ITI की डिग्री होनी चाहिए। जो उम्मीदवार जिन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास उससे संबंधित ट्रेड में ITI होना चाहिए।

आवेदन की आखिरी तारीख
इन पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारीख 3 जून, 2022 निर्धारित की गई है।

अन्य जानकारी
ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान
बता दें कि इसमें चयन प्रक्रिया के लिए किसी भी तरह के एग्जाम का आयोजन नहीं किया जाएगा। यह भर्ती रेलवे के के विभिन्न विभागों/ट्रेड्स के लिए होनी है, इसलिए अप्लाई करने से पहले यह जरूर देख लें कि आप किस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं और आप उसकी योग्यता रखते हैं। इन सभी पदों पर मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।