May 13, 2024

Bharat Band : 25 मई को भारत बंद का ऐलान, जाने क्या होगा बंद का असर


नई दिल्ली: ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटी एम्प्लाइज फेडरेशन (BAMCEF) ने 25 मई 2022 को भारत बंद बुलाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीएएमसीईएफ (BAMCEF) ने ये भारत बंद केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा अन्य पिछड़ी जातियों की जाति आधारित जनगणना कराने से मना करने की वजह से बुलाया है। बहुजन मुक्ति पार्टी के सहारनपुर जिलाध्यक्ष नीरज धीमान ने इस बात की पुष्टी की है।


भारत बंद को बहुजन क्रांति मोर्चा का भी समर्थन मिला है
जिलाध्यक्ष नीरज धीमान ने कई मांगों के बारे में भी बताया है। जिस कारण बीएएमसीईएफ ने भारत बंद बुलाया है। इन मांगों में चुनावों में इलेक्‍ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से जुड़ी गड़बड़ियां, प्राइवेट क्षेत्रों में SC-ST और OBC के लिए आरक्षण को लागू नहीं करना समेत कई मांगे शामिल हैं। इस भारत बंद के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी और ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटी एम्प्लाइज फेडरेशन (बीएएमसीईएफ) मिलकर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भारत बंद को बहुजन क्रांति मोर्चा का भी समर्थन मिला है।

बंद का क्या होगा असर
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, 25 मई को बुलाए गए भारत बंद का दुकानों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर असर हो सकता है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बीएएमसीईएफ और बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से सोशल मीडिया के जरिए दुकानदारों से अनुरोध किया गया है कि वे 25 मई यानी बुधवार को अपनी दुकानों को बंद रखें।