March 29, 2024

CG Weather Updates: छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई जल्द! दुर्ग और रायपुर समेत कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी


रायपुर: छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई आज से शुरु हो गई है। हालांकि मानसून की पूर्ण विदाई में दो से तीन दिन का समय और लग सकता है। सामान्य तौर पर छत्तीसगढ़ से मानसून पूर्ण रुप से 15 अक्टूबर तक विदा हो जाता है, लेकिन इस बार इसमें देरी देखने को मिल रही है।


मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बिलासपुर संभाग से मानसून लगभग विदा हो चुका है। आने वाले दिनों में यह रायपुर, दुर्ग संभाग होते हुए बस्तर संभाग से विदा हो जाएगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक, मानसून जब तक पूर्ण रुप से विदा नहीं हो जाता है।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में लगातार हल्की बारीश का सिलसिला बना रहेगा। हालांकि इस दौरान पूरे छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बनी रहेगी। बंगाल की खाड़ी से नमी के प्रदेश में अभी भी मौजूद रहने के कारण बारिश की स्थिति बन रही।