रायपुर में गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान दो पक्षों में बलवा: जमकर चले तलवार-चाकू, 4 लोग घायल

रायपुर: राजधानी रायपुर में कल बुधवार को गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दरअसल, राजधानी के अमलीडीह और श्याम नगर के युवकों में बलवा हुआ है। दो गुट तलवार, चाकू, रॉड और डंडों से आपस में भिड़ गए हैं। बलवा में कुल 4 लोग घायल हुए हैं। वहीं 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।


पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों समेत अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने हत्या का प्रयास और बलवा की धाराओं में FIR दर्ज की है। मामले में 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला तेलीबांधा थाने इलाके का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया और जमकर लाठी-डंडे चले।
