May 28, 2023

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन 24 तक

बिलासपुर: नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्र.-3 साई नगर के आंगनबाड़ी केंद्र उस्लापुर, ग्राम निरतु और सकर्रा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1-1 रिक्त पद, ग्राम घुटकु में 2 और काठाकोनी में आगंनबाड़ी सहायिका के 1 रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन करने की तिथि 10 से 24 नवम्बर तक है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक या सीधे एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी वार्ड न.-1 बजरंग नगर जोन क्र.-1 सकरी में कार्यालयीन समय में जमा किए जा सकते है।

कार्यकर्ता पद के लिए केवल महिलायें ही पात्र होंगी। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदिका को उसी वार्ड या ग्राम का स्थायी निवासी होना चाहिए, जिस वार्ड या ग्राम के लिए वह आवेदन कर रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदिका को 12वीं और सहायिका पद के लिए 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग की आवेदिका को सक्षम अधिकारी से जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदिका ने प्रस्तुत समस्त अभिलेख और दस्तावेज स्व प्रमाणित होना चाहिए।

You may have missed