March 29, 2024

देश में बढ़ी इंटरनेट स्पीड:मोबाइल डाउनलोड स्पीड में भारत 10 पायदान चढ़ा, UAE टॉप पर


देश के कुछ शहरों में 5जी सर्विसेस शुरू होने के बीच औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड बढ़ी है। जनवरी में औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड के मामले में भारत की रैंकिंग 10 पायदान सुधरकर 69वीं हो गई। दिसंबर में ये 79वीं थी। बीते माह औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 29.85 एमबीपीएस रही। ये दिसंबर के 25.29 एमबीपीएस से बेहतर है। दो महीने के दौरान औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड में भारत की रैंकिंग 36 पायदान सुधरी है।


औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड UAE से अभी 5 गुना कम

देश रैंक स्पीड (एमबीपीएस में)
1 UAE 161.15
2 कतर 155.51
3 नॉर्वे 136.08
4 दक्षिण कोरिया 124.84
5 डेनमार्क 117.83
69 भारत 29.85

फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की डाउनलोड स्पीड में भी सुधार
फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की डाउनलोड स्पीड में भारत की रैंकिंग बीते माह दो पायदान सुधरकर 79वीं हो गई। जनवरी में ये 50.02 एमबीपीएस रही, जो दिसंबर में 49.14 एमबीपीएस थी। नेटवर्क इंटेलिजेंस और कनेक्टिविटी रिसर्च फर्म ऊकला के स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के मुताबिक, मोबाइल डाउनलोड स्पीड में UAE पहले नंबर पर है।

फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड में सिंगापुर टॉप पर बरकरार

देश रैंक स्पीड (एमबीपीएस में)
1 सिंगापुर 234.55
2 चिली 224.84
3 चीन 211.34
4 UAE 207.41
5 हॉन्गकॉन्ग 206.71
69 भारत 50.02

अक्टूबर 2022 में शुरु हुई थी 5G सर्विस
बीते साल 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5G सर्विस देश में लॉन्च की थी। इसके बाद से ही देश में इंटरनेट की स्पीड बढ़ी है। हालांकि 5G सर्विस अभी पूरे देश में शुरू नहीं हुई है।