CG में करंट से दो युवकों की मौत: कुंए से टूल्लू पंप निकालते समय हुआ हादसा

धमतरी के परखंदा गांव में बिजली करंट लगने से दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है… इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है… वहीं, सुचना मिलने पर कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा…


बताया जा रहा है कि कुरूद थाना क्षेत्र के परखंदा गांव में लोकेश पटेल कुंए के अंदर लगे टूल्लू पंप को निकालने के लिए नीचे उतरा था… तभी टूल्लू पंप निकालते समय उसे करंट लग गया… और इससे युवक चिल्लाने लगा…
Dhamtari current maut#Dhamtari pic.twitter.com/0Szc50r2zc
— जनहित खबर छत्तीसगढ़ (JKC NEWS) (@JkcNews) July 22, 2024
आवाज सुनकर उपर खड़े दीनदयाल दीवान उसे बचाने कुंए के नीचे उतरा… इस दौरान वे भी करंट के चपेट में आ गया… जिससे दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई… बहरहाल कुरूद पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है…
