July 10, 2025

अच्छी बारिश के लिए अनोखा टोटका! शादी के बंधन में बंधे गधा और गधी


छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में अनोखी शादी हुई। जिसमे दूल्हा एक गधे को बनाया गया और दुल्हन एक गधी बनी। इस शादी के गवाह पुरे गांव वाले बने।


गाजे बाजे के साथ धूमधाम से बारात निकाली गई और बाराती नाचते हुए नजर आए। अच्छी बारिश की कामना को लेकर यह अनोखी शादी कराई गई है।

आपको बता दें कि बुंदेलखंड की परंपरा के अनुसार छतरपुर में यह अनोखा विवाह सम्पन्न कराया गया है। जिसमें छतरपुर के गोवर्धन टॉकीज से लेकर चौक बाजार तक गाजेबाजे के साथ गधा और गधी की पहले बारात निकाली गई और फिर बाराती नाचते हुए नजर आए।

वहीं गधा को वर पक्ष और गधी को वधू पक्ष बनाया गया। दोनों को माला पहनाया गया और साल से सम्मानित करते हुए लड्डू खिलाए गए। इस दौरान बाराती भी खूब नाचे-गाए।

आपको बता दें कि इस विवाह में हिंदू समाज के लोगो के साथ ही साथ मुस्लिम, सिख और इशाई समाज के लोग शामिल हुए और विवाह संपन्न करते हुए जिले में अच्छी बारिश की कामना की गई।

बता दें कि इन दिनों मध्यप्रदेश के कई जिले ऐसे भी है जहां बारिश ना होने से सूखे जैसी स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में स्थानीय लोग अलग-अलग तरीके के टोटके कर भगवान इंद्र और वरुण देव को खुश करने के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं, ताकि बरसात हो।