October 15, 2024

केंद्र सरकार ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को दी मंजूरी: सांसद बृजमोहन अग्रवाल का सामने आया बयान


रायपुर: भारत में चुनावी प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है, चुनावी प्रक्रिया को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्र सरकार ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को मंजूरी दे दी है.


कैबिनेट की इस मंजूरी का मतलब है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं। इससे चुनावी खर्चों में कटौती और विकास कार्यों में तेजी आएगी.

बृजमोहन अग्रवाल का बयान :

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा “इससे देश का विकास तेजी से होगा, देश में एक साथ चुनाव हो सकेंगे.

इसे भी पढ़े: वन नेशन–वन इलेक्शन को केंद्र की मंजूरी, जानें अब क्या होगा

आचार संहिता के कारण विकास के कार्य रुकते हैं. कांग्रेस पिछले 77 सालों में देश का विकास नहीं चाहती थी. एक देश एक चुनाव का मसला लंबे समय से टलता रहा है. मोदी जी का यह निर्णय स्वागत योग्य है.


You may have missed