कॉमेडियन-एक्टर को जान से मारने की धमकी: कपिल शर्मा, सुगंधा मिश्रा सहित इन्हें आया पाकिस्तान से ई-मेल

मुंबई: फिल्म जगत से लेकर मंनोरंजन जगत में एन दिनों खलबली मच गई है… दरअसल, मशहूर कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा, अभिनेता राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को जान से मारने की धमकी की खबर है।


इन सेलेब्स को पाकिस्तान से धमकी भरा ई-मेल आया है। मुंबई पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है और इसकी जांच कर रही है।
पुलिस में शिकायत दर्ज
मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्टर राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
क्या लिखा है ईमेल में?
इन सलेब्स को जान से मारने की धमकी वाले ईमेल में लिखा है, “हम आपकी हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और आपको ये बताना जरूरी है कि हम आपके ध्यान में सेंसिटिव मामला लाएं।
इसे भी पढ़ें: Sunny Leone Latest Hot Video : सनी लियोन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, शेयर कर दिया अपना वो वाला वीडियो
यह कोई प्रमोशनल स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है। हम चाहते हैं कि आप इस मैसेज को अत्यंत गंभीरता और गोपनीयता के साथ लें।” इस ईमेल पर ‘बिष्णु’ नाम के सेंडर के साइन किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला का प्राइवेट वीडियो लीक: VIDEO ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी
इस मेल के आखिर में लिखा है- ‘कृपया इस संदेश को गंभीरता से लें… अगले 8 घंटे के अंदर हम आपसे रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं, और अगर हमें जवाब नहीं मिला तो हम मान लेंगे की आप इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अगर हमारी मांग पूरी नहीं की तो आप गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं।’
भारतीय सेलेब्रिटीज की हर गतिविधियों पर नजर
जानकारी के मुताबिक ये ईमेल don99284@gmail.com आईडी से आया है। सेंडर का नाम बिष्णु बताया जा रहा है। उसका कहना है कि वह भारतीय सेलेब्रिटीज की हर गतिविधियों पर नजर रख रहा है।
इसे भी पढ़ें: Sofia Ansari Bold Photoshoot: सोफिया का बोल्ड फोटोशूट वायरल, रेड ड्रेस में फ्लॉन्ट किया फिगर, देखें PHOTOS और VIDEOS
बता दें, राजपाल यादव को यह धमकी भरा ईमेल 14 दिसंबर 2024 को आया था। उन्होंने 17 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
कई सेलेब्स को मिल चुकी हैं धमकियां
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब भारतीय सेलेब्रिटीज को जान से मारने की धमकियां मिली हैं। इससे पहले शाहरुख खान, सलमान खान और एपी ढिल्लों समेत कई सेलेब्स को धमकिया मिल चुकी हैं।
