February 18, 2025

बड़ी खबर भखारा: हादसे में छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित छात्र,छात्राओं ने किया चक्काजाम


धमतरी। धमतरी जिले के भखारा में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक ने सायकल सवार युवतियों को ठोकर मार दी थी घटना में एक छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और अन्य 4 लोग घायल हो गए थे। वही इस हादसे के बाद कॉलेज के आक्रोशित छात्र-छात्राओ ने बुधवार को सिहाद मोड़ के पास चक्काजाम कर दिया और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इधर घटना की सूचना पाकर तहसीलदार व पुलीस की टीम पहुंच गई।


छात्र छात्राओं की मांग है कि इस मेनरोड पर भारी वाहनो को बंद किया जाए और जल्द से जल्द बाईपास मार्ग का निर्माण किया जाए चक्काजाम के चलते काफी देर तक आवाजाही प्रतिबंधित रहा।


You may have missed