होली से पहले एक्शन मोड़ पर आई रायपुर पुलिस: जारी है अपराधिक तत्वों की सघन चेकिंग अभियान
![](https://jkcnews.com/wp-content/uploads/2021/03/sagh.jpg)
रायपुर। होली त्यौहार से पहले अब राजधानी पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने-अपने अनुभाग एवं थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों, उपद्रवी, अडडे्बाजों तथा शरारती-अपराधिक तत्वों की लगातार चेकिंग कर इन पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने निर्देशित किया है। आदेश पर अमल करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के नेतृत्व में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों ने अपने-अपने अनुभाग तथा थाना क्षेत्रों में लगातार ऐसे लोगों की चेकिंग कर इनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रहे हैं।
![](https://jkcnews.com/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-01-at-11.05.20.jpg)
![](https://jkcnews.com/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-01-at-11.05.13.jpg)
पढ़े- माँ-बेटे का रिश्ता हुआ शर्मसार: बेटे ने किया अपनी माँ के साथ दुष्कर्म, पुलिस की हिरासत में आरोपी
16 मार्च को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने थाना सिविल लाईन के राजातालाब, देवेन्द्र नगर, पंडरी, गुढ़ियारी, रामनगर, आजाद चैक, सरस्वती नगर एवं कबीर नगर की चेकिंग अभियान टीम का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने देखा कि चेकिंग टीमों लगन व मेहनत से कार्य करते हुये चेकिंग अभियान चला रही है। रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये है कि पिछले वर्ष के होली त्यौहार के दौरान हुए अपराधों का अवलोकन कर ऐसे लोग, जो होली के दौरान विघ्न व उत्पात मचाते है, ऐसे अपराधिक तत्वों व उपद्रवी व्यक्तियों के विरूद्ध होली त्यौहार के पूर्व ही आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के साथ ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व उपद्रव मचाने वाले संभावित व्यकितयों पर भी सख्त से सख्त कार्यवाही करें, ताकि होली त्यौहार को शांति पूर्वक मनाया जा सके।
![](https://jkcnews.com/wp-content/uploads/2022/07/1864dfd3-3549-48c4-9761-fe3e71d0cc7f.jpg)