अगर आप भी करते है ट्रेनों में सफर तो पढ़ लीजिए ये खबर, रेलवे स्टेशनों पर महंगे हुए टिकट

रायपुर। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों में प्रवेश हेतु प्लेटफार्म टिकट की नई दरें तय की गई है। 18 मार्च से स्टेशनों में प्लेटफार्म की टिकट की सुविधा पुन: शुरू हो रही है।


इस लिंक को क्लीक कर पढ़े रायपुर की खबर- माँ-बेटे का रिश्ता हुआ शर्मसार: बेटे ने किया अपनी माँ के साथ दुष्कर्म, पुलिस की हिरासत में आरोपी
रेल मंडल के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही साथ प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ इक_ी न हो तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्लेटफार्म टिकट की कीमत तय की गई है। इसमें रायपुर एवं दुर्ग स्टेशनों पर 30 प्रति व्यक्ति एवं अन्य सभी रेलवे स्टेशनों पर 20 प्रति व्यक्ति प्लेटफार्म शुल्क रखा गया है। पहले यह प्लेटफार्म शुल्क प्रति व्यक्ति 10 रूपये था।
इस लिंक को क्लीक कर पढ़े रायपुर की खबर- खुड़मुड़ा हत्याकांड: परिवार का बेटा ही निकला हत्याकांड का मास्टरमांइड, मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
