June 4, 2023

छत्तीसगढ़ में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट: रायपुर सहित इन जिलों को कोरोना ने बनाया अपना निशाना

रायपुर। देशभर में एक बार फिर कोरोना सक्रिय हो गया है। अब लोगों को और भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि अब रोजाना प्रदेशभर में 1000 से ज्यादा कोरोना मरीज की पुष्टि की जा रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। बुलेटिन के मुताबिक आज छत्तीसगढ़ में कुल 1273 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है और वही 287 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गए है। 10 मरीजों की उपचार के दौरान मौत भी हुई है।


पढ़े- लॉकडाउन 2021: अब यहां लगा 31 मार्च तक लॉकडाउन, शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें

जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 426 मरीज, दुर्ग से 391, राजनांदगांव से 71, बालोद से 14, बेमेतरा से 29, कबीरधाम से 6, धमतरी से 19, बलौदा बाजार से 20, महासमुंद से 25, गरियाबंद से 4, बिलासपुर से 50, रायगढ़ से 23, कोरबा से 16, जांजगीर-चांपा से 11, मुंगेली से 12, जीपीएम से 6, सरगुजा से 49, कोरिया से 26, सूरजपुर से 17, बलरामपुर से 2, जशपुर से 25, बस्तर से 13, कोंडागांव से 1, दंतेवाड़ा से 4, सुकमा से 0, कांकेर से 13, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 0, अन्य राज्य से 0 मरीज शामिल है।

 

You may have missed