December 5, 2024

बंद: 27 मार्च से पहले निपटा ले अपने बैंक से जुड़े सारे काम, बाद में न होना पड़े आपको परेशान


नई दिल्ली। बैंकों के ग्राहक ध्यान दे जल्द ही निपटा ले अपने बैंकों से जुड़े सारे काम क्योकि 8 दिन बैंक बन्द रहने वाले हैं। बता दे कि 27 मार्च से लेकर 4 अप्रैल 2021 के बीच बैंक सिर्फ दो दिन ही खुले रहेंगे।


पढ़े- लॉकडाउन 2021: अब यहां लगा 31 मार्च तक लॉकडाउन, शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें

देखे कब-कब बंद रहेंगे बैंक की पूरी लिस्ट-

26 मार्च 2021- रविवार

27 मार्च 2021- महीने का चौथा शनिवार

29 मार्च 2021- होली

30 मार्च 2021- पटना ब्रांच में छुट्टी, बाकी ओपन रहेंगे

31 मार्च 2021- वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन की छुट्टी

1 अप्रैल 2021- अकाउंट्स क्लोजिंग का दिन

2 अप्रैल 2021- गुड फ्राइडे

3 अप्रैल 2021- सभी बैंक खुले रहेंगे

4 अप्रैल 2021- रविवार